top of page

जैसे को तैसा-पंचतंत्र

Updated: Mar 26, 2023



जैसे को तैसा-पंचतंत्र


एक स्थान पर जीर्णधन नाम का बनिये का लड़का रहता था । धन की खोज में उसने परदेश जाने का विचार किया । उसके घर में विशेष सम्पत्ति तो थी नहीं, केवल एक मन भर भारी लोहे की तराजू थी । उसे एक महाजन के पास धरोहर रखकर वह विदेश चला गया । विदेश स वापिस आने के बाद उसने महाजन से अपनी धरोहर वापिस मांगी । महाजन ने कहा----"वह लोहे की तराजू तो चूहों ने खा ली ।" 

बनिये का लड़का समझ गया कि वह उस तराजू को देना नहीं चाहता । किन्तु अब उपाय कोई नहीं था । कुछ देर सोचकर उसने कहा---"कोई चिन्ता नहीं । चुहों ने खा डाली तो चूहों का दोष है, तुम्हारा नहीं । तुम इसकी चिन्ता न करो ।" 

थोड़ी देर बाद उसने महाजन से कहा----"मित्र ! मैं नदी पर स्नान के लिए जा रहा हूँ । तुम अपने पुत्र धनदेव को मेरे साथ भेज दो, वह भी नहा आयेगा ।" 

महाजन बनिये की सज्जनता से बहुत प्रभावित था, इसलिए उसने तत्काल अपने पुत्र को उनके साथ नदी-स्नान के लिए भेज दिया । 

बनिये ने महाजन के पुत्र को वहाँ से कुछ दूर ले जाकर एक गुफा में बन्द कर दिया । गुफा के द्वार पर बड़ी सी शिला रख दी, जिससे वह बचकर भाग न पाये । उसे वहाँ बंद करके जब वह महाजन के घर आया तो महाजन ने पूछा---"मेरा लड़का भी तो तेरे साथ स्नान के लिए गया था, वह कहाँ है ?" 

बनिये ने कहा ----"उसे चील उठा कर ले गई है ।" 

महाजन ---"यह कैसे हो सकता है ? कभी चील भी इतने बड़े बच्चे को उठा कर ले जा सकती है ?" 

बनिया---"भले आदमी ! यदि चील बच्चे को उठाकर नहीं ले जा सकती तो चूहे भी मन भर भारी तराजू को नहीं खा सकते । तुझे बच्चा चाहिए तो तराजू निकाल कर दे दे ।" 

इसी तरह विवाद करते हुए दोनों राजमहल में पहुँचे । वहाँ न्यायाधिकारी के सामने महाजन ने अपनी दुःख-कथा सुनाते हुए कहा कि, "इस बनिये ने मेरा लड़का चुरा लिया है ।" 

धर्माधिकारी ने बनिये से कहा ---"इसका लड़का इसे दे दो । 

बनिया बोल----"महाराज ! उसे तो चील उठा ले गई है ।" 

धर्माधिकारी ----"क्या कभी चील भी बच्चे को उठा ले जा सकती है ?" 

बनिया ----"प्रभु ! यदि मन भर भारी तराजू को चूहे खा सकते हैं तो चील भी बच्चे को उठाकर ले जा सकती है ।" 

धर्माधिकारी के प्रश्‍न पर बनिये ने अपनी तराजू का सब वृत्तान्त कह सुनाया । 


सीख : जैसे को तैसा 


यहाँ पर आप पाएंगे विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक हिंदी कहानियां, हिंदी प्रेरणादायक कहानिया, बेहतरीन हिंदी मोटिवेशनल कहानियों का संग्रह, नैतिक कहानियों का संग्रह, हिंदी की श्रेष्ठ कहानियाँ, हिन्दी कहानी संग्रह, बाल कहानियाँ, बच्चों की कहानियां, Best Motivational Story In Hindi, प्रेरक बाल कहानियां, प्रेरणादायक बोध कथा, हिंदी लघु कहानिया, बेस्ट मोरल स्टोरी इन हिंदी, Short Moral Stories in Hindi, Hindi Moral Kahaniya। जिन्हे पढ़कर जीवन के अनमोल पाठ सीख सकते हैं


· free story views


· प्रेरणादायक हिंदी कहानी संग्रह कथा स्टोरी | Hindi Kahani or Story ..


· अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ PDF


· प्रेरणादायक हिंदी कहानियां


· विद्यार्थीके लिए प्रेरणादायक कहानी


· ज्ञानवर्धक किस्से

Recent Posts

See All
bottom of page